1 अगस्त से मिलने लगेगा चिरंजीवी योजना का लाभ
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जुलाई तक कराएं पंजीयन
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया।सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजना है। योजना में जिले के सभी वंचित परिवार 31 जुलाई से पहले स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा ले। जिससे वह 1 अगस्त से योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद से योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये तक का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवर देय है। राजस्थान का प्रत्येक वंचित परिवार योजना मे 850 रूपये प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते हैं ।
चिरंजीवी योजना के जिला समन्वयक डॉ मुनेष कुमार बैरवा ने बताया की वर्तमान में जिले में लगभग 3 लाख 57 हजार परिवार योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत जिले में 27 राजकीय चिकित्सालय के अतिरिक्त 7 निजी अस्पताल (एम पी बिरला हॉस्पिटल, अक्षर हॉस्पिटल, पर्ल हॉस्पिटल, चित्तौड़गढ़, एमईएस हॉस्पीटल गांधीनगर, एसपीएस हॉस्पिटल कपासन व राजस्थान हॉस्पिटल, बस्सी, ओम हॉस्पीटल बेगूं चित्तौडगढ) को अधिकृत किया गया। योजना के प्रारंभ से अब तक 90 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगभग 32 करोड रूपये की लागत का निःशुल्क ईलाज प्राप्त हुआ हैं।