बाइक चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार
रविवार, 9 जुलाई 2023
मेवाड़ न्यूज़| फूलियाकलां थाना पुलिस ने क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदात में सफलता प्राप्त की हैं। फूलियाकलां थाना पुलिस के एएसआई कैलाश चंद्र प्रजापत के नेतृत्व में श्रवण चौधरी, जीवराज, गोविंद चौधरी की गठित विशेष टीम ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही कोठियां से चोरी की गई एक बाइक को जप्त किया हैं। पुलिस पूंछताछ में अन्य चोरी के खुलासे की संभावना हैं।
एएसआई कैलाश प्रजापत के नेतृत्व में गठित टीम ने अरनिया चौहान गांव से विजय पिता बिहारी बंजारा निवासी रामगढ़ एवं जयपाल पिता छोटूलाल सिगलीकर निवासी बिजयनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई चोरी की वारदात खुलने की संभावना बताई जा रही हैं।