शोक संतप्त नागर परिवार को राजस्व मंत्री जाट ने आवास पहुँच कर शोक प्रकट किया!
रविवार, 9 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री किसान केसरी रामलाल जाट गांधी नगर कोलोनी नागर परिवार के आवास पहुँच कर समाजसेवी आगूंचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर, धीरेंद्र नागर ,नरेंद्र नागर के पिताजी स्वर्गीय श्री यज्ञदत्त जी नागर के निधन पर शोक प्रकट किया । इस दौरान पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खान, श्री गांधी शिक्षण समिति के चेयरमैन महावीर लड्ढा, थानाधिकारी गजराज चौधरी ,सीबीईओ सत्यनारायण नागर, पार्षद राजेश बिलाला आदि मौजूद थे।