-->
विधायक सांखला के सानिध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण कर 500 पौधे बांटें गये खारी का लाम्बा पंचायत में।

विधायक सांखला के सानिध्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण कर 500 पौधे बांटें गये खारी का लाम्बा पंचायत में।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को सघन पौधारोपण एवं  पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया व 500 पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला व अध्यक्षता सरपंच दिव्यानी राठौड़ एवं अतिविशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक  लोकेश मीणा, जिला परिषद सदस्य रामलाल  खटीक, विकास अधिकारी ज्योति  प्रजापति रहे। सभी अतिथियों ने गत वर्ष लगाए पोधो का निरीक्षण किया व पौधो को देख कर पंचायत प्रशासन की प्रशंसा की।कार्यक्रम के प्रेरक पूर्व सरपंच हनुवंत सिंह राठौड़ ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि हम सभी को पेडों का संरक्षण करना चाहिए एवं सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आकर  पौधरोपण के लिये प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया।विधायक  सांखला ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा जो गत दो वर्षों से पौधरोपण का सफल कार्यक्रम रखा जा रहा है वो वास्तव में अनुकरणीय पहल है सभी पंचायतों को इस प्रकार पौधरोपण के पश्चात उनका संरक्षण भी करना चाहिए।सरपंच दिव्यानी राठौड़ ने कहा कि आज जो पर्यावरण संबंधित एवम वर्षा की समस्या है उसका निवारण  केवल सघन पौधरोपण से ही संभव है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमित पारीक, विकास  आचार्य,  लड्डू बन्ना, जितेंद्र  शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी रामधन  जाट,रामपाल  जाट मूलचंद  बलाई, आई डी बी आई बैंक के मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह  ,पटवारी रेणु चौधरी, कृषि अधिकारी अंजू ,वन विभाग से अंकिता चौधरी, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष श्याम  पारीक,सुनील  पारीक,वार्ड पंच रामेश्वरम् रायका, प्रहलाद पूरी,किशन खटीक,मूल चंद भील,रतन सिंह पंवार कनिष्ठ सहायक कमलेश  बलाई, पी ई ई  ओम प्रकाश  नुवाल, शिक्षाविद दुर्गा लाल  ,राजमल,  हंसराज मेवाड़ा,भेरू  रायका, आंगनबाड़ी स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article