-->
एडवोकेट वैष्णव ने मानवीयता का परिचय, अचेत हालत में पडे व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से होस्पीटल पहुंचाया।

एडवोकेट वैष्णव ने मानवीयता का परिचय, अचेत हालत में पडे व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से होस्पीटल पहुंचाया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  ग्राम पंचायत लाम्बा नई आबादी मे दोपहर  तपती धुप कि वजह से अचेत हालत मे पडे अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस बुलाकर उसे होस्पिटल भिजवा कर मानवीयता का परिचय दिया। I समाज सेवी एडवोकेट वैष्णव ने बताया कि जब  रास्ते से गुज़र रहे थे तब पाया कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे रास्ते के बीचो बिच पड़ा मिला तो तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर उस अज्ञात व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पंहुचाकर मानवीय कर्तव्यों कि अहमियत समझते हुवे सजगता का परिचय दिया और तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article