महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से भामाशाह ने 43 स्कूली बच्चों को जूते वितरित किये।
मंगलवार, 10 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय भीलो का खेड़ा में महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा के सौजन्य से भामाशाह संपत नाहर गुलाबपुरा की तरफ से 43 बच्चों को जूते वितरित किए गए । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र सोनी, संरक्षक फतेह लाल काठेड़ ,सह सचिव नोरत चपलोत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्था प्रधान सूर्य प्रकाश पाराशर ने समस्त पदाधिकारी एवं अतिथि गणपत लाल रेगर पूर्व प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत किया। संरक्षक फतेह लाल काठेड एवं पदाधिकारी ने विद्यालय के अनुशासन एवं भौतिक कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष मदनलाल रेगर व पन्नालाल रेगर मौजूद थे। प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश पाराशर ने समस्त भामाशाहों एवं अतिथियों का विद्यालय योगदान के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।