-->
चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री निःशुल्क दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य मंत्री श्री जाड़ावत ने 76 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की

चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री निःशुल्क दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य मंत्री श्री जाड़ावत ने 76 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। मुख्यमंत्री निशुल्क दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रताप नगर, गाड़ियां लौहार स्कूल परिसर कार्यालय में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने 76 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत एवं रोजगार हेतु आने जाने वाले चलन नि:शक्तता  वाले ड्राइविंग लाइसेंसधारी चयनित पात्र युवक युवतियों को राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित किया गया।  

इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री जाड़ावत ने राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्वावलम्बन योजना जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सीडी दी जाती हैं, सुखदः दाम्पत्य योजना जिसमें 50 हजार रुपए से 5 लाख तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, मुख्यमंत्री दिव्यांग सम्मान पेंशन योजना जिसमें न्यूनतम 1 हजार रुपए मासिक पेंशन देय हैं, दिव्यांग माता/पिता के बच्चो हेतु संचालित पालनहार योजना, दिव्यांग व्यक्ति हेतु सहायक अंग उपकरण योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने आज दी जाने वाली स्कूटियों का उचित एवं सुरक्षित प्रयोग करने की बात कही तथा सभी लाभार्थियों की स्कूटियों में तीन-तीन लीटर पेट्रोल भरवाकर विदा किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाते स्कूटी की चाबी सौपी गई। स्कूटी पाकर दिव्यांग लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कैबीनेट मंत्री श्री टीका राम जूली, राज्य मंत्री श्री जाड़ावत का हृदय से आभार व्यक्त किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राम दयाल द्वारा सभी लाभार्थियों को स्कूटी मिलने की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article