भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनने पर किया धाकड़ का स्वागत
मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023
बिजौलियां।भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व विक्रमपुरा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट मुकेश धाकड़ के भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया और मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।धाकड़ के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बिजौलियां-ऊपरमाल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल हैं।विदित हैं कि 3 बार सरपंच ,2 बार पंचायत समिति सदस्य और बिजौलियां भाजपा मण्डल अध्यक्ष रह चुके मुकेश धाकड़ पिछले 25 सालों से लगातार भाजपा में सक्रिय रह कर पार्टी का काम करते आ रहे हैं।मुकेश धाकड़ और सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया हैं।