विधानसभा चुनाव को लेकर निकाला फ्लेग मार्च
शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज
भय मुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर गुरुवार को आईटीबीपी टीम व पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला। फ्लैग मार्च करते हुए आमजन से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
फूलियाकलां थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल ने बताया की फ्लैगमार्च के दौरान आमजन से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को सी_विजिल एप की भी जानकारी देते हुए बताया गया की आचार संहिता का उलंघन होने या असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार का भय फैलाने संबंधी शिक़ायत होने पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू हुआ जो रेगर मोहल्ला, गढ़ का चौक मुख्य बाजार, रामद्वारा चौराहा सहित गांव के मुख्य मार्गों से होकर पुलिस थाने पहुंचा। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक डिप्टी सुनील शर्मा, थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल सहित थाने का जाप्ता शामिल रहा।