धनतेरस पर्व के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की हुई शुरुआत।
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में दिपावली पर्व के अवसर पर नगरपालिका द्वारा मुख्य बाजारों में रंग बिरंगी लाईट डेकोरेशन की सजावट की गई है, जो लोगों की आकर्षित कर रही है। श्रीराम मंदिर में भी रंगीन आकर्षक लाईटींग डेकोरेशन किया गया, जिसे श्रद्धालु देखने आरहे है। पालिका द्वारा 29 मिल चौराहे से रेलवे अंडर ब्रिज तक, खारी नदी गेट से श्री गणेश मंदिर, हुरडा रोड़, सब्जी मंडी, भीलवाड़ा रोड़, टीकम चौराहे, बावड़ी चौराहे सहित जगहों पर रंगीन डेकोरेशन किया गया। वही धनतेरस पर लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हुई।