मुख्यमंत्री की शिलान्यास पट्टिका को अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ा, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
शाहपुरा, पेसवानी|सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 05 अक्टूबर, 2023 को शाहपुरा में लगभग 50.35 करोड की लागत से बनने वाले 9.5 किलोमीटर लम्बे भीलवाड़ा रोड़- देवली रोड़ के मध्य बाईपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रदेश के तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें मौजूदा सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव तथा शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की गरिमामयी उपस्थिति में जयपुर, राजस्थान में सम्पन्न हुआ। उक्त शिलान्यास पट्टिका उम्मेद सागर रोड पर निर्माणाधीन बाईंपास पर लगी हुई थी जिसको मंगलवार दोपहर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़े जाने के समाचार कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश शर्मा को मिले। मौक़े पर जाकर देखा तो शिलालेख टूटा पड़ा था। सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और शिलान्यास पट्टिका तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहुँचाने का प्रकरण दर्ज कर अविलम्ब दोषियों को गिरफ्तार करने और नयी शिलान्यास पट्टिका शुक्रवार तक लगवाने की माँग की और कहा की अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने पहुँचे कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा सरकार के आते ही समाज कंटको का आतंक शुरू हो गया है, जानबूझकर सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचाया जा रहा है। इस दौरान शहर अध्यक्ष बालमुकुन्द तोषनीवाल, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजकुमार बैरवा, संदीप जीनगर पीसीसी सदस्य, कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद डॉ इशाक खान, पूर्व पार्षद शदीक पठान, शंकर खटीक, प्रभु सुगंधी, पूर्व सरपंच राजेंद्र चैधरी, सौरभ सर्वा, युवा नेता ओमप्रकाश ठारवानी, प्रियेश सिंह यदुवंशी, केशव सपूत, शांतिलाल बैरवा, ओम प्रकाश माली, पुष्पेंद्र सिंह, धनराज जीनगर, मोहम्मद अली सहित शाहपुरा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, पुर्व प्रत्याशियों, पीसीसी सदस्यों, नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों तथा पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशीगण और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता शामिल हुए।