-->
हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक पर हमला करने के विरोध में क्षेत्र के सभी ईमित्र संचालकों ने दुकानें बंद कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

हरिपुरा चौराहे ईमित्र संचालक पर हमला करने के विरोध में क्षेत्र के सभी ईमित्र संचालकों ने दुकानें बंद कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) मांडल हरिपुरा चौराहे स्थित ईमित्र संचालक पर लूट के इरादे से हमला करने के विरोध में ईमित्र संचालकों ने कियोस्क बन्द रख कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा, इस दौरान ईमित्र संचालकों ने क्षेत्र भर में रखी दुकाने बंद,
मुख्यमंत्री के नाम मुआवजे सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की है मांग व कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बंद की ज्ञापन में दी चेतावनी।ज्ञापन में बताया कि मांडल के हरिपुरा में ईमित्र संचालक पर गोली चला कर अज्ञात युवकों ने किया घायल, जानकारी के अनुसार मांडल के हरिपुरा क्षेत्र में बैंक बीसी चलाने वाले ईमित्र संचालक के घर जाते समय अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट के इरादे से गोली चलाकर ईमित्र संचालक को घायल कर दिया गया था, जिस पर उसका उपचार उदयपुर में चल रहा है व गंभीर हालत बनी हुई है। ऐसे में जिले भर के ईमित्र संचालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया। जिसे लेकर  गुलाबपुरा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के ईमित्र संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा को ज्ञापन सौंपा गया व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ-साथ घायल ईमित्र संचालक को मुआवजे की भी मांग की गई है । वहीं मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकाल के लिए ईमित्र किओस्क बंद रखने की चेतावनी  दी है। ज्ञापन देने वाले में विपेन्द्र सिंह राठौड़ ,दिलीप गर्ग ,महावीर वैष्णव, दिनेश राजपुरोहित  ,छगन प्रजापत, कार्तिक पारीक, खेमराज माली ,ओम प्रकाश कुमावत, भागचंद गुर्जर, राहुल ,रवि प्रजापत ,अशोक मेवाड़ा, बंसीलाल मेघवंशी, हेमंत सेन, असलम मोहम्मद, शिव सिंह सोलंकी ,शांतिलाल शर्मा ,सुरेंद्र सिंह राठौड़, गजानंद सुथार ,लाल सिंह, प्रभु लाल गुर्जर, अविनाश पाराशर ,सहित कई कियोस्क संचालक मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article