सौरभ तिवारी का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुई नियुक्ति, क्षेत्र का किया नाम रोशन।
सोमवार, 8 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के महेश कॉलोनी निवासी शिक्षक दुर्गालाल शर्मा के पुत्र सौरभ तिवाड़ी की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति हुई । सौरभ का वर्ष 2019 में एनडीए में सेलेक्शन हुआ, जंहा 3 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद आईएमए देहरादून में एक वर्ष का और प्रशिक्षण के होने के बाद, अब सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर 14 गढ़वाल राइफल्स में लेह लद्दाख के दुर्मक क्षेत्र में नियुक्ति हुई । सौरव की प्रारम्भिक शिक्षा विवेकानंद केंद्र विधालय हुरड़ा से प्रतिभावान छात्र के रूप में हुई थी।