स्वतंत्रता सेनानी पथिक को भारत रत्न देने की मांग
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024
बिजौलियां।बिजौलियां किसान आंदोलन के प्रणेता महान क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक को सर्व समाज द्वारा भारत रत्न दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की गई हैं। देवनारायण शिक्षा समिति अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर ने बताया कि जब अंग्रेज सरकार के खिलाफ बोलना भी मौत को गले लगाना था, उस समय क्रांतिकारी विजय सिंह पथिक ने अंग्रेजों एवं सामन्तशाही को झुकाया था और किसानों के हितों की रक्षा की थी। विजय सिंह पथिक ने वास्तव में आजादी की नींव रखी जिसे भुलाया नहीं जा सकता हैं। साथ ही राजस्थान सरकार से पथिक जी की कर्मभूमि बिजौलियां में विजय सिंह पथिक पैनोरमा बनाए जाने की मांग भी की गई हैं।विधायक गोपाल खंडेलवाल द्वारा पैनोरमा बनाने की मांग को राज्य सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया।