-->
पंचवटी भीलवाड़ा में झूलेलाल मन्दिर की संतों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा  तीन-दिवसीय आयोजन विधि विधान और प्रसादी से सम्पन्न हुआ

पंचवटी भीलवाड़ा में झूलेलाल मन्दिर की संतों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा तीन-दिवसीय आयोजन विधि विधान और प्रसादी से सम्पन्न हुआ

 

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी 

पंचवटी में भीलवाड़ा शहर के सातवें झूलेलाल मन्दिर का आज तीन-दिवसीय आयोजन में सुबह ब्रम्ह वेला में पूज्य झूलेलाल और दुर्गा माता मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

मन्दिर कमेटी के प्रवक्ता कमल पुरगानी ने बताया विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा के बाद झूलेलालजी और माता जी का श्रंगार कर प्रथम आरती की गई। पंचवटी झूलेलाल सेवा समिति के सुरेश लोगवानी, अशोक समतानी, किशन मनमानी, आसन दास दतवानी, भारत दासवानी, दिलीप टेकवानी, राजेश सामतानी, दर्शन सिन्धी की मौजूदगी में झूलेलाल मन्दिर का निर्माण कराने पर सिन्धु संस्कार सेवा समिति के हरीश मानवानी कालू को स्वर्ण का झूलेलाल का लॉकेट पहनाकर एवं पण्डित चन्दन शर्मा को निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए तलवार देकर सम्मानित किया। 

मन्दिर में विधि विधान से पण्डित चन्दन शर्मा, पण्डित बाबू शर्मा, पण्डित किशन शर्मा द्वारा झण्डा साहब चढ़ाया गया। पुरगानी ने बताया झण्डा साहब के बाद सामुहिक यज्ञ किया गया। पूर्णाहुति के बाद सामुहिक भक्तों द्वारा महंत बाबू गिरीजी, महंत बनवारी शरणजी, माया संत, संत मोहन शरणजी, संत दास अन्य सभी संतों ने विशाल आरती कर दुर्गा माता मुर्ति एवं पूज्य झूलेलाल की प्रतिमा पर सभी संतों ने मिलकर माल्यार्पण किया। 

इस मौके पर शाहपुरा, पारसोली, बेगूं, माण्डलगढ, बिजौलिया, चितौड़गढ़ पूज्य झूलेलाल मन्दिर संस्थाओं ने मिलकर आशीर्वाद लिया एवं बीगोद झूलेलाल मन्दिर के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर चांदी का छत्र चढ़ाया।

पुज्य झूलेलाल मन्दिर दादे साहब, सिन्धु नगर, शास्त्री नगर, बापूनगर,चन्द्रशेखर  आजाद नगर, सिरकी मौहल्ला के सभी पदाधिकारी ने मिलकर पंचवटी झूलेलाल मन्दिर में बड़ी श्रद्धा पूर्वक भक्ति भाव के साथ 108 बार झूलेलाल के जप किया। इस आयोजन में पण्डित नवीन शर्मा, पण्डित लाल शर्मा, अध्यक्ष रमेश सबनानी, लालचंद नथरानी, चन्दप्रकाश चन्दवानी, गंगाराम पेशवानी, जितेन्द्र मोटवानी, राजकुमार टहलयानी, गोविन्द लोगवानी, राजकुमार गुरनानी, गिरीश गांधी, पार्षद इन्दू दीदी, पार्षद किशोर सोनी,कैलाश कृपलानी, किशोर लखवानी, कन्नू जगत्याणी, राजेश माखीजा, कमलेश खेराजानी, घनश्याम कृपलानी, नाका रामसिगानीया,सन्नी हरचन्दानी, मोहनदास आसनानी, नवीन रंगवानी, दिलीप रावानी, नरेंद्र रामचन्दानी, गोवर्धन जेठानी, प्रकाश झूरानी आदि अन्य सभी भीलवाड़ा से समाजजन भक्त उपस्थित रहे। अंत में आम भंडारा प्रसादी का आयोजन देर सांय तक चलता रहा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article