-->
वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति, छात्रों व भामाशाहो का किया सम्मान।

वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति, छात्रों व भामाशाहो का किया सम्मान।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा(भादवों की कोटडी )में  वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपाल साहू, विशिष्ट अतिथि यूनुस मोहम्मद,सलीम मोहम्मद, ,अनीता मीना पीईईओ,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,चतुर्भज रेगर पूर्व प्र.अ.,महावीर जाट ,सुरेश जाट,गजराज जाट शा. शि.,सुशीला चेचाणी, अनीता टेलर, बीना पंवार रहे एवं अध्यक्षता प्रधानाध्यापक  चतुर्भुज जीनगर ने की | समारोह में प्रधानाध्यापक चतुर्भुज जीनगर व विद्यालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का तिलक,माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत किया l विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई l अध्यापिका शिमला जैन द्वारा एक जैन धर्म से सम्बंधित गीत प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक कर दिया |शबनम रंगरेज़ गायिका ने सत्यम, शिवम, सुंदरम भजन की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध  कर दिया| प्रधानाध्यापक एवं अतिथियों द्वारा विद्यालय की शैक्षिक एवं खेल प्रतिभाओं व साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को परितोषिक देकर सम्मान किया गया | समारोह में विद्यालय स्टाफ, पीईईओ क्षेत्र का स्टाफ, अभिभावक एवं भामाशाह उपस्थित थे |भामाशाह जमना लाल जाट, सुरेश जाट द्वारा विद्यालय को साउंड सिस्टम भेंट किया |अध्यापक पवन शर्मा ने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए l अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज़ ने परिस्थितियों से सामंजस्य कर सफलता का मूल मंत्र दिया l मुख्य अतिथि रामपाल साहू ने बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान  करने के लिए प्रेरित किया l विशिष्ट अतिथि यूनुस मोहम्मद ने बच्चों को दृढ़ निश्चय के साथ तैयारी करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया  गजराज जाट ने भामाशाहों को आश्वास्त करते हुये बच्चों को पूर्ण स्वस्थ रहने का गुरु मंत्र दिया |चतुर्भुज रेगर व सत्येंद्र गर्ग  द्वारा सभी भामाशाहों को विद्यालय में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया | कार्यक्रम का शानदार संचालन अध्यापक पवन शर्मा ने किया |सभी पीईईओ स्टाफ व अतिथिगण , अभिभावकों व समस्त बच्चों को भोजन कराया गया |कार्यक्रम में याक़ूब मोहम्मद, शाबुद्दीन, रामचंद्र गुर्जर, प्रभु गुर्जर,नारायण गुर्जर,देवदत्त पारीक, शिमला जैन, मनोज यादव, अचला चौधरी, मीरा मिठारवाल लियाक़त अली उपस्थित रहे l प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  किया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article