कलाल समाज के यात्रियों का एक दल अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना।
शुक्रवार, 15 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के बैनर तले श्री रामलला मंदिर अयोध्या धाम दर्शन के लिए 65 सदस्यों के महिला एवं पुरुष यात्रियों के दल ने श्री राम मंदिर से प्रस्थान किया।
कलाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा-गागेड़ा ने बताया कि अयोध्या धाम भ्रमण पर जाने वाले समाज बंधुओ को हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सीता रसोई,दशरथ महल,जानकी मंदिर,रामघाट,सरयू नदी व संध्या आरती के साथ प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराए जाएंगे।
समाज के कई प्रबुद्ध जन व पदाधिकारी गण ने यात्रा पर जाने वाले दर्शनार्थियों को माला व तिलक लगाकर भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर मुंह मीठा कर,शुभ मंगल कामनाओं के साथ बस को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मेवाड़ा कलाल समाज विकास एवम सुधार समिति अध्यक्ष रामवरूप मेवाड़ा - गागेड़ा, पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाड़ा - गुलाबपुरा, कलाल समाज युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष संदीप मेवाडा- गुलाबपुरा ,अजमेर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रितेश मेवाडा विजयनगर, महिला मंडल भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मेवाड़ा - गुलाबपुरा, विजयनगर परिक्षेत्र युवा अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा विजयनगर,युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष विजय मेवाडा-गागेड़ा,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाडा-गुलाबपुरा, सर्व कलाल समाज मीडिया प्रभारी हेमलता मेवाड़ा विजयनगर, मुकेश मेवाड़ा, विकास मेवाड़ा, फूलचंद मेवाड़ा सहित मातृशक्ति मौजूद शामिल थी।