आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर सशस्त्र बलों व पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के कई गांवों में निकाला पलैग मार्च।
सोमवार, 18 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ हेतु एसडीएम रोहित चौहान व थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने सशस्त्र बलों के जवानों ने उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहर के मतदान केंद्रों पर पलैग मार्च किया एवं लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। पलैग मार्च गुलाबपुरा, सरेरी, रुपाहेली, हुरडा, कवलियास, आगूंचा सहित गांवों में जवानों ने एसडीएम रोहित चौहान के नेतृत्व में पलैग मार्च निकाला।