-->
निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर में रोगियों को दिया परामर्श

निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर में रोगियों को दिया परामर्श

 

भीलवाड़ा | शरीर के टायर समझे जाने वाले घुटनों एवं अन्य जोड़ों को सही रखने के लिए नियमित खान-पीन एवं व्यायाम से दुरुस्त रखा जा सकता है यह बात अहमदाबाद से आए जोड प्रत्यारोपण वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हिमांशु माथुर ने पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान निशुल्क जोड़ रोग प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ के अवसर जोड़ों को दुरुस्त रखने के महत्वपूर्ण टिप्स बताते हुए,अपना घर वृद्ध आश्रम आरसी व्यास कॉलोनी में कहीं, निशुल्क जोड़ रोग प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मंचासीन दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल  अध्यक्ष सुमित्रा भदादा, सचिव पूनम पोरवाल, उपाध्यक्ष उषा समदानी, मधु महाजन ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया,



समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, जय किशन मित्तल, स्टर्लिंग हॉस्पिटल के अनिल शर्मा, सुभाष गर्ग, रामायण सोमानी ,शांता सोमानी, दयाशंकर शुक्ला, महिला मंडल की संतोष तोषनीवाल, उषा पटवारी स्नेहलता पटवारी ,आशा पटवारी, उमा काबरा, मंजू डाड ,कौशल्या समदानी, रश्मि कोगटा, वैजयंती समदानी ,अनीता बाहेती, प्रिया भडारी,संगीता पटवारी ,शीलू ईनाणी आदि उपस्थित थे

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article