-->
ई मित्रो की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, रेट लिस्ट नहीं लगी होने पर लगाई गई पेनल्टी।

ई मित्रो की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, रेट लिस्ट नहीं लगी होने पर लगाई गई पेनल्टी।

बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव)   विभागीय आदेश अनुसार बुधवार  को कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, बिजयनगर के प्रोग्रामर जयकिशन सोनी एवं सूचना सहायक रेखा चौधरी द्वारा ई मित्रों का औचक निरीक्षण किया गया, अनियमितता पर लगाई पेनल्टी। 
विजयनगर पालिका  क्षैत्र में ऐसे विभिन्न ईमित्र धारक जो ईमित्र परियोजना की शर्तो का उल्लंघन करते हुए पाये गये।
नगरपालिका क्षैत्र में संचालित ई-मित्रो पर रेट लिस्ट नहीं मिली एवं स्वीकृत स्थान से अन्यत्र ईमित्र संचालन करने पर कार्यवाई करते हुए आनलाईन पेनल्टी लगाई गई। समस्त ईमित्र धारकों को आमजन से ईमित्र सेवाओं के लिए र्निधारित दर से राशि लेने हेतु तथा विभागीय टोकन रसीद देने हेतु पाबंद किया गया। ऐसे ईमित्र जो अन्यत्र संचालित किये जा रहे है उन्हे पता परिर्वतन हेतु आवेदन हेतु निर्देश दिये।
बिजयनगर के प्रोग्रामर जयकिशन सोनी ने बताया कि आमजन सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित समस्या समाधान के लिए 181 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article