-->
दो चरणों में सम्पन्न होगा तृतीय प्रशिक्षण, 1936 मतदान दल होंगे रवाना

दो चरणों में सम्पन्न होगा तृतीय प्रशिक्षण, 1936 मतदान दल होंगे रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मतदान दलों की रवानगी सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में  मतदान दलों की रवानगी एवं निर्वाचन संबंधित तैयारी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव ललित गोयल, एएसपी विमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर से 25 अप्रैल 2024 को मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण के पश्चात दो पारियों में कुल 1936 मतदान दलों की रवानगी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 7 विधानसभा क्षेत्रों में 1936 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 से 8.30 बजे तक एवं द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक चलेगा। 

*यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था-*

पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 से 8.30 बजे तक होगा जिसमें आसींद, सहाड़ा, जहाजपुर, माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा जिसमें भीलवाड़ा, माण्डल व शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल प्रशिक्षण लेंगे। 

भीलवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित आसींद विधानसभा क्षेत्र में 313, माण्डल विधानसभा क्षेत्र में 282, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 270, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 258, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 278, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में 258, माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

*970 मतदान बूथों पर होगी लाइव वेब कास्टिंग*

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पवन नानकानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में भीलवाड़ा जिले में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 970 चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। लाइव वेबकास्टिंग के जरिये बूथों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। जहां प्रशिक्षित कार्मिक द्वारा हर बूथ की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

*56 महिला, 56 युवा मतदाता बूथ एवं 7 दिव्यांग मतदाता केन्द्रों की हुई स्थापना*

लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए लोकसभा चुनाव में महिला बूथ, युवा बूथ, दिव्यांग बूथ के साथ साथ आदर्श बूथ की स्थापना की गई है। भीलवाड़ा जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 56 ऐसे मतदान केन्द्रों की स्थापना की जाएगी जिनकी कमान महिला कार्मिकों के हाथों में होगी। वहीं, जिले में 56 युवा मतदाता बूथ एवं 7 दिव्यांग मतदान कन्द्रों की स्थापना की गई है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article