सकल जैन समाज द्वारा भगवान् महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया।
रविवार, 21 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सकल जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर तीर्थंकर की प्रतिमा को रजत वेदी में विराजमान कर प्रमुख मार्गो से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे भगवान महावीर स्वामी के जयकारे व गुणगान के भजन गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में भक्तों ने भगवान महावीर स्वामी की भक्ति में नृत्य भी किया। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह भगवान की आरती की गई। दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर प्रातः 24 परिवारों की ओर से अभिषेक व विशेष शांति धारा की गई। तथा भगवान महावीर स्वामी की पूजा कर जन्म कल्याणक का अर्घ्य सामूहिक रूप से श्रीफल के साथ चढ़ाया गया। मंदिर के मुख्य द्वार पर मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से नवीन झंडा लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। प्रभात फेरी नानक जैन छात्रावास से भगवान महावीर स्वामी के गुणगान गाते हुए व जयकारे लगाते हुए निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान श्रावक श्राविकाओं को स्थानक में विराजित महासतिया जे ने मांगलिक सुनाकर आशीर्वाद दिया। प्रभात फेरी में शोभा यात्रा में दिगंबर जैन समाज के मांगीलाल सेठी, रतन कुमार जैन, रतन लाल चोरड़िया , लक्ष्मी लाल धम्मानी,महावीर प्रसाद बिलाला, बसंती लाल शाह, हनुमान सिंह बरड़िया, इन्द्र चन्द चपलोत, पार्षद राजेश बिलाला,घेवर चंद श्री श्री माल, एन के जैन, कुंदन मल पाटनी ,निर्मल गदिया, मयंक शाह, अरूण काला, प्रवीण चंद शाह, गौरव बाकलीवाल, लोकेश बज, शांतिलाल डांगी, पवन गोधा, राजकुमार गोधा सहित आदि श्रावक श्राविकाए मौजूद थे।