-->
श्री केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर निकले पैदल यात्री वैष्णव का गुलाबपुरा में किया स्वागत।

श्री केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर निकले पैदल यात्री वैष्णव का गुलाबपुरा में किया स्वागत।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम  बोराणा से श्री केदारनाथ तीर्थ यात्रा 1100 किलोमीटर की पदयात्रा पर जा रहे  चिराग वैष्णव श्रद्धालु का भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं ने किया स्वागत। श्रद्धालु यात्री  चिराग वैष्णव में जानकारी देते हुए बताया कि वह 12 अप्रैल को उनके जन्मदिवस के दिन बोराणा से केदारनाथ की पदयात्रा पर निकले एवं लगभग 45 दिनों में उनकी यह यात्रा पूर्ण करने का व भगवान केदारनाथ के दर्शन करने का लक्ष्य है । स्वागत करने वाले में पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण शारदा, पूर्व मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव, गौतम अचलिया, सुनील कुमावत , एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्व दीप सिंह, अविनाश पाराशर , एडवोकेट ललित धनोपिया सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article