-->
तसवारिया बांसा बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेंले का हुआ शुभारंभ

तसवारिया बांसा बीड के बालाजी का तीन दिवसीय मेंले का हुआ शुभारंभ


 फूलियाकलां | तसवारिया बांसा पंचायत स्थित प्रसिद्ध मंदिर लक्खु की बावडी बीड के बालाजी में  तीन दिवसीय मेले का रविवार को शुभारंभ हुआ। 21 से 23 अप्रेल तक मेले का आयोजन होगा जिसमें आसपड़ोस सहित दूरदराज के गांवों के श्रद्धालु भी पहुंचेंगे|

मेला समिति के अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा पर मेले का आयोजन होता है | 

रविवार को प्रात: 8 बजे से अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुआ जो सोमवार सुबह तक जारी रहेगा। वहीं  22 अप्रेल सोमवार को रात्रि 9 बजे से राजस्थानी कलाकार चित्तौड़ के मूलचन्द गुर्जर, प्रेमशंकर जाट, डी.जे.किंग हंसा रंगीली, काॅमेडी रमेश कुमावत, डांसर राधिका मारवाडी व रेखा मेवाडा कलाकारो के साथ अपने नृत्य की प्रस्तुतियां देंगें | हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अप्रेल मंगलवार को प्रात: 9 बजे शोभायात्रा के साथ अखाडा प्रदर्शन होगा | शाही लवाजमें के साथ गाजे-बाजे, ढोल नगाडो से नाचते गाते हुये चलेंगें | शोभायात्रा रथ के साथ पाल वाले बालाजी से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई बीड के बालाजी प्रांगण में पहुचेगी | दोपहर 12.15 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article