-->
हुरड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ।

हुरड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  हुरड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। समाज सेवा शिविर की अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य   नंदकिशोर शर्मा ने की।शिविर मे मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग रहे, शिविर सह प्रभारी बृजेश कुमार दाधीच ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 12 विज्ञान के छात्र-छात्राओं के द्वारा ईश्वर वंदना से की गई। शिविर में नोडल प्रधानाध्यापक  शर्मा ने युवा वर्ग के सामाजिक दायित्व पर विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए जीवन में श्रमदान के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने  शिविरार्थियो को बताया कि शिविर में युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए  एवं साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में जहां कम वहां हम की भावना से आगे आना चाहिए।शिविर प्रभारी रतन देवी विश्नोई प्राध्यापक ने बताया कि यह शिविर दिनांक 17 मई 24 से 31 मई 24 तक आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ शिविर प्रभारी रतन देवी बिश्नोई एवं सह प्रभारी बृजेश कुमार दाधीच ने उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ 15 दिवसीय शिविर की रूपरेखा का निर्माण करते हुए विद्यालय परिसर में सफाई करवाते हुए पेड़ पौधों को पानी पिलाया गया। समाज सेवा  शिविर में कुल 40 छात्र छात्राएं  भाग ले रहे है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार सेवग, लाइब्रेरियन मनोज कुमार शर्मा एवं शांति मीणा शिविर में मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article