-->
अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित जैन समाज के पारणा महोत्सव में 45 तपस्वियों के पारणे हुए सम्पन्न

अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित जैन समाज के पारणा महोत्सव में 45 तपस्वियों के पारणे हुए सम्पन्न

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था  के तत्वावधान में श्री पन्ना गुरु की पावन धरा पर कई वर्षों बाद श्री गांधी विद्यालय परिसर में संघ नायक श्री प्रियदर्शन मुनि जी म. सा. तथा साध्वी गुरुणी मैया कमलप्रभा जी म.सा. के सानिध्य
में शुक्रवार को पारणा महोत्सव में गुलाबपुरा बिजयनगर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, मदनगंज व जयपुर, कांकरोली व गोवलिया, विरदाचलम (तमिलनाडु) / मालपुरा, सरवाड़ , लाडपुरा सहित  के 45 तपस्वियों के पारणे सम्पन्न हुए। संघनायक प्रियदर्शन
मुनि ने कहा की अक्षय तृतीया माधुर्य का पर्व है। वर्षभर तक शुद्ध आहार की गवेषणा मे रत प्रभु आदिनाथ को जब श्रेयांस कुमार ने इक्षुरस के रस से पारणा करवाया तब से यह पर्व एक दिव्य विशिष्टता के साथ जन-जन को जीवन को इक्षु की तरह मधुर्य से परिपूर्ण करने की मंगल भावना पूर्ण करने की मंगल भावना प्रदान कर रहा है। उसी स्मृति को सुरक्षित रखते हुए हजारों साधक-साधिकाएं वर्षीतप की
आराधना कर कर्म निर्जरण का मंगलमय पुरुषार्थ कर रहे है। अक्षय तृतीया का यह पावन पर्व पावन सन्देश प्रदान कर रहा है। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था गुलाबपुरा के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष रतनलाल चोरडिया, मंत्री लक्ष्मीलाल धम्माणी ने सभी का सहयोग पर आभार जताया। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन नानक श्रावक समिति, बिजयनगर, श्री प्राज्ञ जैन युवा मण्डल, गुलाबपुरा, बिजयनगर श्री प्राज्ञ महिला मण्डल, गुलाबपुरा, श्री प्राज्ञ बहु बालिका मंडल बिजयनगर के पदाधिकारियों व सदस्यो ने आयोजन मे सहयोग प्रदान किया। हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article