राजस्थान राज्य स्तरीय वैष्णव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में राजसमंद टीम विजेता रही।
रविवार, 26 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
 राजस्थान राज्य स्तरीय वैष्णव समाज क्रिकेट प्रतियोगिता चंद्रवरदाई नगर स्टेडियम अजमेर में आयोजित की गई, जिसमें राजसमंद टीम विजेता रही, अजमेर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे 14 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में  विजेता  एसडीएम राजसमंद टीम के कप्तान लोकेश वैष्णव को ट्रॉफी के साथ 51000 रुपए प्रदान किए गए वही उपविजेता टीम जयपुर रही , जिसके  कप्तान अभिषेक वैष्णव को टॉफी तथा ₹21000 प्रदान किए गए व सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए।  अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव व  अजमेर वैष्णव ब्राह्मण समिति के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सराधना   द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  विष्णु प्रसाद शोभावत,  रामदयाल वैष्णव भोपो का बड़ा, अजमेर छात्रावास अध्यक्ष सुभाष चंद्र वैष्णव सुभाष नगर,  सत्यनारायण वैष्णव संपादक,  सत्यनारायण वैष्णव सुभाष नगर , परमेश्वर बैरागी , सत्य प्रकाश वैष्णव,  सहित कई समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।




   
   
!doctype>


