भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल का धन्यवाद व आभार यात्रा कार्यक्रम आयोजित।
मंगलवार, 21 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के आसींद - हुरडा विधानसभा के हुरडा ग्रामीण मंडल और नगर मंडल गुलाबपुरा में धन्यवाद व आभार यात्रा कार्यक्रम 29 मील चौराहे हाइवे पारीक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि कमल की जीत को कार्यकर्ताओ की जीत बताया एवं विकास को लेकर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया ! आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया की लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मत दान करवाकर जीत को पक्की की और विधायक सांखला ने दामोदर अग्रवाल को कार्यकर्ताओ के दिन रात मेहनत कर विकास के लिए अग्रसर हो कर कार्यकर्ताओ को मजबूत करने की बात कही !
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर , करतार सिंह राठौड़ , रामलाल सोलंकी , भेरूलाल पाराशर , कमल पुरावत , तेजवीर सिंह , लक्ष्मण सिंह राठौड़ , रेखा देवी अजमेरा , मनोज तोषनीवाल , कांता देवी सोमानी , विकास आचार्य ने भी विचार व्यक्त किए !
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओ का स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित
किया ! इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के सरपंचगण ,
पंचायत समिति सदस्यगण , पार्षदगण, ग्रामीण और नगर भाजपा मंडल पधाधिकारी , शक्ति केंद्र संयोजक , बूथ अध्यक्ष , भाजपा के वरिष्ट नेता एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे !