श्री गौसेवा मित्र मंडल द्वारा पूरे भीलवाड़ा शहर के गौवंश को सुरक्षा रेडियम बेल्ट लगाएं गए।
बुधवार, 7 अगस्त 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भीलवाड़ा शहर के निराश्रित उपेक्षित गौवंश को रात्रि में एक्सीडेंट होने से बचाने एवं उस एक्सीडेंट से वाहन चालकों का भी जीवन बचाने के उद्देश्य से रेडियम सुरक्षा बेल्ट लगाई गई। संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में संपूर्ण भीलवाड़ा शहर के गौवंश को सुरक्षा रेडियम बेल्ट लगाई गई एवं अन्य संगठनों को भी निःशुल्क वितरित की गई।संगठन के अमन व सुनील शर्मा ने बताया कि, श्री गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा शहर की निराश्रित गौवंश के लिये निःशुल्क रेडियम सुरक्षा बेल्ट वितरित किए जा रहे है जो महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे है ताकि गौवंश के साथ-साथ जनहानि को भी रोका जा सके। इस अवसर पर बिलेश्वर डाड, अनिल सोनी, पृथ्वीराज सिंह, बबलू सिंह, लक्ष्मण, अशोक आदि सदस्य उपस्थित थे।