68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन। खेल को खेल की भावना से खेले= पूर्व चेयरमैन गुर्जर।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़वालो का खेड़ा में 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 17-19वर्ष का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर व
अध्यक्षता भेरूलाल जाट एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी जाट, ACBO सत्यनारायण नागर, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल कुड़ी, पूर्व सरपंच छोटू लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच प्रमोद गढ़वाल ,पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष गुलाबपुरा भेरूलाल गढ़वाल, जीएसएस अध्यक्ष सांवरलाल जाट, वार्ड पंच डालचंद कुमावत, शिव सिंह राठौड़ सरेरी ,सोनू जाट जवानपुरा, सत्यनारायण गढ़वाल , महावीर गुर्जर, हेमराज मेघवंशी सहित मौजूद रहे। उपरोक्त प्रतियोगिता में भीलवाड़ा
जिले की 34 टीमें भाग ले रही है। मुख्य अतिथि गुलाबपुरा पालिका पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने कहा कि खेल में हार, जीत होती रहती है, खेल को खेल की भावना से खिलाड़ियों को खेलना चाहिए।