-->
रलायता में सास बहू की दीवार ढ़हने से हुई मौत,  छाया मातम

रलायता में सास बहू की दीवार ढ़हने से हुई मौत, छाया मातम

 

फूलियाकलां | फूलियाकलां थाना क्षेत्र के रलायता गांव  में बारिश के चलते एक नोहरे की दीवार ढहने से साह-बहू मलबे में दब गई। हादसे में सास की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे शाहपुरा अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां शाहपुरा से भीलवाड़ा रेफर के दौरान मार्ग में बहू ने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में दोनों की मौत होने से गांव में शोक छा गया वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे हैं।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि दिन में बारिश होने के बाद रलायता गांव निवासी 45 वर्षीय जैती देवी पत्नी रामलाल गुर्जर अपनी 22 वर्षीय पुत्रवधु मजना पत्नी शंकर गुर्जर के साथ रविवार शाम को घर से अपने नोहरे में गई।  जब सास-बहू नोहरे में थी, तभी कच्ची दीवार भरभरा कर उन पर जा गिरी। दोनों सास बहू मलबे में दब गई। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article