-->
गुर्जर समाज की अनूठी परम्परा, आगूंचा में दीपावली पर तालाब किनारे पहुंचकर लोगों ने किया पितरों का तर्पण ।

गुर्जर समाज की अनूठी परम्परा, आगूंचा में दीपावली पर तालाब किनारे पहुंचकर लोगों ने किया पितरों का तर्पण ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा ग्राम में गुर्जर समाज के लोगों ने परंपरा अनुसार किया पितरों का तर्पण।  गुर्जर समाज की अनूठी परंपरा दीपावली पर करते हैं पितरों का श्राद्ध। 
गुर्जर समाज के लोग दीपावली के दिन पितरों का श्राद्ध करने की परंपरा निभाते हैं, इस दिन वे तालाब के किनारे जाकर छांट(घाट)भरते हैं और पितरों को याद करते हैं।

इस परंपरा को गुर्जर समाज में छांट(घाट)के नाम से जाना जाता है, इस दिन गुर्जर समाज के लोग देसी घी से निर्मित पुड़ी,हलवा, खीर व मिठाइयां साथ ले जाकर एक साथ घास,दोब,आंधी झाड़ा की बेल व जवारे से लाइन बनाकर सभी सूर्य की तरफ मुंह कर पितरों को तर्पण करते हैं, इस मौके पर समाज की वंश वृद्धि अच्छी उन्नति एवं विकास की कामना की जाती है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article