-->
भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने वसोधारा से हिमालय तक की पदयात्रा करने वाले बंसीलाल दायमा का किया स्वागत अभिनंदन।

भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने वसोधारा से हिमालय तक की पदयात्रा करने वाले बंसीलाल दायमा का किया स्वागत अभिनंदन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में बंसी लाल दायमा (लाखोला) वाले जो की गायत्री परिवार से हैं, उनको ठाकुर जी का ऊपरना, शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया व भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं देते हुए यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएं की। 19 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक बद्रीनाथ भाना गांव, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार व हिमालय पर्वत की यात्रा पर रहे, उन्होंने वसोधारा से हिमालय तक पदयात्रा व गायत्री मंत्र साधना के साथ प्रार्थना करते हुए, भारत हिंदू राष्ट्र बने, गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले, सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो, प्रत्येक मानव व प्राणी का कल्याण हो, भारत विकसित भारत के साथ दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें, लक्ष्य के साथ कामना की। इस मौके पर गोवत्स लालजी महाराज, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला, बाबूलाल टांक, समाजसेवी राकेश कोठारी तथा गौ भक्त विश्वनाथ प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article