भाविप ने भामाशाह के सहयोग से 85 स्कूली बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरित की गई!
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के तत्वाधान में भामाशाह के सहयोग से 85 जरुरतमंद बच्चों को ऊनी जर्सीया वितरण की गई! भामाशाह उम्मेद बाबेल के मुख्य अतिथ्य में एवं ललिता पारीक व निरजा भाटी के आतिथ्य में व प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल की अध्यक्षता में स्थानीय जूना गुलाबपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यार्थियों को ऊन्नी जर्सीयों का वितरण किया गया । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सुधीर पारीक ,कोषाध्यक्ष राहुल काबरा, पूर्व अध्यक्ष महावीर सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास, वरिष्ठ सदस्य कैलाश लड्ढा , लीला गग्गड़, कृष्णा सिंह ,विनोद त्रिपाठी ,श्याम लाल शर्मा , सुनीता पंचारिया एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश गोस्वामी विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद था। संस्था प्रधान नीतू काकानी ने परिषद एवं भामाशाह का आभार ज्ञापित किया एवं परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कड़ाके की सर्दी में बच्चों को जर्सीया उपलब्ध करा कर बहुत ही नेक कार्य किया है ।