लायंस क्लब के संस्थापक का जन्मदिन सेवा कार्य कर मनाया!
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) लायंस क्लब बिजयनगर ने सेवा कार्य कर मेल्विन जोंस का जन्मदिन मनाया गया! अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जोंस के जन्म दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब बिजयनगर द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोती नगर कॉलोनी गुलाबपुरा में बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित कर संस्थापक का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर
लायंस क्लब अध्यक्ष जीएल यादव ,वरिष्ठ अध्यापक कमल शर्मा व लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर लॉयन गुप्ता, लॉयन सुनील तोषनीवाल, अध्यापक सुशील सेठी, केडी मिश्रा एवं एसएमसी सदस्य अशोक प्रजापत मौजूद थे ।
दो जरूरतमंद महिलाओ को कम्बल भी वितरण किया गये ।