-->
लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट  द्वारा पालक मेला कार्यक्रम का आयोजन।

लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा पालक मेला कार्यक्रम का आयोजन।




बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा आनंदो परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरडदा ओर भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया, भोपतपुरा, मकरेडी, सलावटिया और कांस्या सेंटर के जरूरतमन्द 436 लाभार्थी बच्चों के माता-पिता हेतु पालक मेला कार्यक्रम का आयोजन अजमीढ़ भवन - बिजौलियां में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरकारी बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्या पायल लुनिवाल रही।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के आनंदो परियोजना अधिकारी  राजमल भील द्वारा की गई।कार्यक्रम में ऑडिशन द्वारा सलेक्टेड माता-पिता की गुब्बारा फुलाओ दौड़, तीन पैर दौड़, चम्मच दौड़, जलेबी खाओ और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताओं तथा ऐच्छिक गायन व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  पालक मेला कार्यक्रम प्रतियोगिताओ में कुर्सी दौड़ ओर गुब्बारा दौड़ में भोपतपुरा प्रथम स्थान, तीन पैर दौड़ और जलेबी खाओ में मकरेडी प्रथम स्थान, चम्मच दौड़ में बिजौलिया प्रथम स्थान, तथा गुब्बारा फुलाओ दौड़ में कांस्या प्रथम स्थान प्राप्त किया , तथा सभी छः सेंटर से कार्यक्रम में ऐच्छिक गायन व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के दौरान संस्था के APC  रवि पाल, सभी सोशल वर्कर रेणु कंवर, बेबी वर्मा, सोनल खींची, लोकेश खटीक, राकेश मीणा और  संस्था के SFSEP टीचर्स प्रेरणा कोली, ब्रह्मानन्द धाकड़, भारती महावर, विष्णु दरोगा, पवन बैरागी, निकिता पंवार, घनश्याम बैरागी, शिवराज कुमार, कमलेश मेघवाल और हेमलता राजपूत उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article