मकान में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ मामले में ग्रामीणों को झूठा फंसाने का आरोप
सोमवार, 21 मार्च 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चाँदजी की खेड़ी के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर 18 मार्च को बैरागी परिवार के साथ घर में घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में ग्रामवासियों को बेवजह झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि बैरागी परिवार और ग्राम वासियों के बीच चारभुजानाथ मन्दिर की जमीन को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा हैं और पुलिस रिसीवर हैं।इस मामले में विगत 26 फरवरी को बैरागी परिवार द्वारा पूर्व सरपंच और मन्दिर ट्रस्ट के संरक्षक के परिवारजनों के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें पुलिस कार्यवाही भी हुई थी।इसी रंजिश के चलते 18 मार्च को पूर्व सरपंच कैलाश सुथार समेत अन्य लोगों द्वारा राजेश बैरागी के मकान में जबरन घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ की गई थी।इसे लेकर राजेश बैरागी द्वारा कैलाश सुथार समेत 14 जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।ग्रामीणों ने मामले की जांच करवा कर बेकसूर ग्रामवासियों को न्याय दिलवाने की मांग की हैं।