समुदाय विशेष के परिवार द्वारा परेशान करने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया!
सोमवार, 21 मार्च 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय युवा बैरवा संगठन ने समुदाय विशेष के परिवार द्वारा परेशान करने के विरोध में कार्यवाही हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जोरावरपुरा में एक मुस्लिम परिवार आये दिन बैरवा समाज के व्यक्ति के साथ मारपीट करता है व जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज निकालता है जिससे परेशान होकर पीड़ित लोग व युवा बैरवा समाज संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी को ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान युवा बेरवा संगठन के संगठन मंत्री संपत राज बेरवा, अध्यक्ष,नीरज टाटीवाल, सचीव राजेंद्र जाटवा, सदस्य गोपाल बेरवा, शिवराज, लखन, सुरज ,रवि, अनील, दिनेश, कैलाश मिमरोट, आकाश, किशन, अजय, दिलीप, गोरु, मनोहर, दिपू, कुशाल, अमृत बेरवा संजय राकेश सत्य प्रकाश गजेंद्र बबलू ताराचंद मनोनीत पार्षद मोहन बेरवा के अलावा समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे!