खारी का लाम्बा पंचायत सरपंच पद के उपचुनाव में दिव्यानी राठौड़ 944 वोटों से विजयी हुई!
शनिवार, 7 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम खारी का लाम्बा पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव में दिव्यानी राठौड़ 944 वोट से विजयी हुई! मतदान में दिव्यानी राठौड़ को 1766 मत मिले, वही सोहनी देवी को 822 मत व कान्ता देवी को 357 एवं पिस्ता देवी को 132 मत मिले तथा 19 मतदाता ने नोटो में मतदान किया! मतदान शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुऐ, कुल मत प्रतिशत 80.64 रहा! नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यानी राठौड़, दिवंगत सरपंच उमा कंवर राठौड़ की पुत्री है तथा पिता हनुमंत सिंह राठौड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य थे!