इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड स्कूटी पुरुस्कार लेकर विधालय पहुंची छात्रा का शिक्षकों ने स्वागत अभिनंदन किया गया!
शनिवार, 7 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में भीलवाड़ा से प्राप्त इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड स्कूटी पुरुस्कार लेकर विधालय पहुंची छात्रा शैरीन कुरेशी का संस्था प्रधान व विद्यालय स्टाफ साथियों ने छात्रा का स्वागत अभिनंदन किया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि जिले सर्वाधिक अल्पसंख्यक वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । जो अब विद्यालय की छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। समारोह में विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित थी।
छात्रा शैरीन कुरैशी ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में संस्था प्रधान व समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिक्षकों ने ही मुझे इस मुकाम पर पहुँचाया।