--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
आगामी दो जून को महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित!

आगामी दो जून को महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी दो जून को महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।  इंडो किड्स स्कूल गुलाबपुरा में हुई बैठक में  आने वाली 2 जून को हिंदुओं सूरज राजपूती स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती भव्य रुप से मनाई जाने हेतु चर्चा व रुपरेखा बनाई गई! हुरडा तहसील से राजपूत समुदाय एकत्रित होगा, इसकी रूपरेखा समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा तैयार की गई, इसमें भव्य विशाल रैली व नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी एवं राजनीतिक क्षेत्र में जीत हासिल करने वाली प्रतिभाओं  को सम्मानित किया जाएगा।
महाराणा प्रताप के सम्मान में काव्य पाठ का आयोजन भी रखा गया है । इस दौरान महेंद्र सिंह जामौला, शिवनाथ सिंह अंटाली, इंदरजीत सिंह अंटाली, गोपाल सिंह राठौड़, कृष्ण पाल सिंह राठौड़, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिंह कानावत, धन सिंह राठौड़, अभिषेक सिंह राठौड़, केसर सिंह राठौड़, शंकर सिंह उदावत, एसएस शेखावत ,हेम सिंह राठौड़, फतेह सिंह सोलंकी, वीरेंद्र देव सिंह, राजेंद्र सिंह सोलंकी, मान सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित राजपूत सरदार मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article