फूलियाकलां में अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज
रविवार, 10 जुलाई 2022
फूलियाकलां@कमलेश शर्मा
फूलियाकलां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र मे रविवार को ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ईदगाह मैदान सहित सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। आम मुस्लिम समाज फूलियाकलां के तत्वावधान में ईदगाह मैदान में सुबह 7:30 बजे मौलाना मैराज आलम ने ईद उल अजहा की नमाज अकीदत और मोहब्बत के साथ अदा करवाई। ईद की नमाज के दौरान कस्बे में जगह-जगह पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
इस दौरान फूलियाकलां तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, थानाधिकारी दलपत सिंह मौजूद रहे।