-->
आम मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा का पर्व परम्परागत रूप से मनाया व अमन चैन की दुआ की!

आम मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल अजहा का पर्व परम्परागत रूप से मनाया व अमन चैन की दुआ की!

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में आम मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को ईद उल अजहा का पर्व परम्परागत रूप से मनाया गया एवं देश में अमन चैन के लिए दुआ की! रविवार सुबह सभी मुस्लिम भाईयों ने विशेष नमाज अदा की एवं एक दूसरे को  गले लगा कर ईद मुबारकबाद दी एवं खुशहाली व अमन चैन की दुआ की! तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कि दस्तारबंदी की ! इसी प्रकार लक्ष्मीपुरा में सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में नमाज पढ़कर आपस में गले लग कर ईद उल अजहा का पर्व मनाया। मौलाना इंतसार आलम ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी। सदर हाजी जान मोहम्मद जी की सदारत व रंगरेज समाज सेवा समिति खारी का ढावा के सेक्रेटरी यूनुस मोहम्मद नीलगर ने  हेड कांस्टेबल गुमान मल व बीट प्रभारी मुकेश खोरवाल की दस्तारबंदी की। इस मौके पर हाजी मीराबक्ष , बाबू भाई , सलीम, इस्लाम, शहाबुद्दीन हाजी चांद, याकूब ,रुस्तम इकराम अजीज आवेश आरिफ भाई मौजूद थे।वही
 आम मुस्लिम समाज कानिया में भी रविवार को ईद उल अजहा मनाया। ईद की नमाज अदा कर अकीदतमंद ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की मुख्य नमाज  मौलाना  मोहम्मद युनुस की इमामत में ईदगाह में अदा की गई। नमाज अदा कर खुदा का शुक्राना अदा किया।देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article