खारी का लाम्बा में महावीर भवन का उद्घाटन आचार्य श्री द्वारा किया गया!
रविवार, 10 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में महावीर भवन का उद्घाटन किया गया!
पंचायत समिति हुरडा ब्लाक के ग्राम खारी का लांबा में श्री श्वेतांबर जैन संघ एवं महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित महावीर भवन का आचार्य श्री सुदर्शन लाल जी म.सा. के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया । आचार्य जी के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया। भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाह एवं सामाजिक बंधुओं का श्री श्वेतांबर जैन संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पीपाडा, मेडतवाल कावडिया, परिवार सहित क्षेत्रिय श्वेतांबर जैन समाज के पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया।