एबीवीपी ने किया महाविद्यालय इकाई का गठन
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजौलियां द्वारा राजकीय महाविद्यालय में इकाई कार्यकारिणी एवं वृक्ष मित्र अभियान को लेकर नगर मंत्री नरेन्द्र ओड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।नगर मंत्री ने बैठक में कार्यकर्ताओ को संगठन के बारे जानकारी दी एवं संगठन कि रीति-नीति के बारे मे बताया।साथ ही महाविद्यालय इकाई कि घोषणा कर अशोक मेहता को इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।बैठक में नगर सहमंत्री राहुल बंजारा, उमेश ओड़, हिमांशु लक्षकार, पिन्टु ओड़,राकेश बंजारा, सुरेश गुर्जर, सिन्टु सिंह राजपूत, अंशुल धाकड़, प्रिन्स मीणा, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल बंजारा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।