हरियाली अमावस्या पर शिव मंदिरों में हुए विशेष पूजा-अभिषेक,पर्यटन स्थलों पर रही सैलानियों की भीड़
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।हरियाली अमावस्या पर क्षेत्र के शिवालयों में विशेष पूजा-अभिषेक के साथ ही महादेव का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर मंदिरों में सजावट की गई।वहीं मेनाल,भड़क्या माताजी,सेवन फॉल,भड़क वाटर फॉल समेत सभी पिकनिक स्पॉट पर भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक का लुत्फ उठाने पहुंचे।
श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के साथ ही नदियों में स्नान कर पितरों के निमित्त तर्पण और दान-पुण्य किए।महिलाओं द्वारा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए भगवान शिव के साथ ही पीपल की पूजा भी की गई। हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है।शास्त्रों में बताया गया है कि हरियाली अमावस्या के दिन व्रत और पितृ तर्पण करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है और देवताओं के साथ पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है।