सांवरियाजी और रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए लगाए लंगर
गुरुवार, 28 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सांवरियाजी और रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए क्षेत्र के धर्मप्रेमियों द्वारा
एनएच-27 केसरगंज चौराहे पर लंगर शुरू किया गया।लंगर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी समेत अतिथियों ने किया।लंगर में यात्रियों के लिए 24 घण्टे भोजन,चाय-नाश्ता और विश्राम की व्यवस्था रहेगी।लंगर भादवा सुदी दोज बाबा रामदेव जयंती तक चलेगा।इस मौके पर शिव चन्द्रवाल,सुधीर कोतवाल, सत्यनारायण गुर्जर,कस्तूरचंद रेगर, शंभूलाल माली,किशन माली और कैलाश माली मौजूद रहे।उधर,
सीता का कुण्ड महादेव के पास स्थित गांव मांड्यारड़ी (उन्द्रो का खेड़ा) में भी ग्रामवासियों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए लंगर शुरू किया गया।लंगर हरियाली अमावस्या से भादवा माह की बड़ी दूज तक चलेगा।