आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जिला भीलवाड़ा का वार्षिक सम्मेलन आयोजित!
रविवार, 13 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जिला भीलवाड़ा का वार्षिक सम्मेलन रविवार को यूनिक गार्डन रेस्टोरेंट में आयोजित हुआ ! समिति के जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया की सम्मेलन के मुख्य अतिथि डां. जलदीप पथिक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा व अध्यक्षता प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने की एवं विशिष्ठ अतिथि भारत सिंह बांगड़ प्रदेश प्रतिनिधि जयपुर थे ! सम्मेलन मे जिले के सैकड़ो नर्सेज मौजूद थे, इस दौरान वीरेंद्र सिंह चौहान मेजा को सर्वसम्मति से आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ! सम्मेलान को मुख्य अतिथियों सहित पूर्व जिला संयोजक श्रवण जैन ने संबोधित किया ! प्रदेश संयोजक फोगट ने नर्सेज की लंबित मांग ग्रेड पे 4200 हेतु आंदोलन की रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा कर कार्य योजना का खाका तैयार किया ! साथ ही सेवानिवृत व नवनियुक्त नर्सेज का सम्मान किया गया!
इस दौरान बंशी लाल कुमावत,गणेश धाकड़,सुखदेव जाट, भूपेंद्र धोबी, सर्वा,बंशी लाल कटारा,गौतम जीनगर, राजेश मिश्रा,श्रवण सेन,आशीष शर्मा,नरसिंग मीणा,दुर्गाशंकर त्रिपाठी,दुर्गेश ओझा,श्याम लाल पुरोहित,सुरेश सेन,रमेश प्रजापति,गोविंद सोनी,इलबाल नीलगार,कैलाश जाट,मुकेश सेन श्रीमती सिमरनरानी,राजू बारबर,रेखा यादव,चंदा शर्मा,निशा शर्मा,सुशीला रेगर,मंजू नागोरा आदि मौजूद रहे !
संचालन रोशन जेलिया व विनय दाधीच ने किया तथा सम्मेलन की सभी व्यवस्था कोषाध्यक्ष संजय गोरण ने की !