-->
हुरडा खुशहाल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के अध्यक्ष बने गुर्जर!

हुरडा खुशहाल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के अध्यक्ष बने गुर्जर!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित खुशहाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हुरडा,कंपनी के निदेशकों की बैठक सोनी कॉन्प्लेक्स रूपाहेलीभट्टा पर हुई, जिसमें कंपनी के अध्यक्ष पद पर राजमल  गुर्जर जाल खेड़ा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया! उपाध्यक्ष पद पर महादेव  जाट जालमपुरा व सचिव पद पर भंवर नाथ  योगी तस्वारिया को नियुक्त किया गया! इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, किसान संगठन व कंपनियां को हर तहसील वाइज एक संगठन बनाकर किसानों को समय पर उन्नत खाद बीज व दवाइयां उपलब्ध हो सके, काश्तकार को किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी हर टाइम खाद बीज दवाइयां उपलब्ध रहेगी! इस अवसर पर कट्स एनजीओ के प्रबंधक गौरव  ने कंपनी के सभी उद्देश्यों के बारे में निदेशक सदस्यों को जानकारी दी गई!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article