बारणी के भूतनाथ महाकाल आश्रम में तीन दिवसीय यज्ञ एवं विशाल भंडारे सहित धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न!
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बारणी भूतनाथ महाकाल आश्रम में तीन दिवसीय यज्ञ व भंडारे सहित धार्मिक कार्यक्रम हुए सम्पन्न!
उज्जैन के तपस्वी योगी बाबा बमबम नाथ महाराज के निर्माणाधीन बाबा भूतनाथ धाम महाकाल आश्रम बारणी में तीन दिवसीय महायज्ञ एवं विशाल भंडारा संपन्न हुआ!
भूतनाथ महाकाल मंदिर महाकाल मंदिर पर बाबा बमबम नाथ सेवा समिति द्वारा कार्य संपन्न करवाया गया!
तीन दिन तक चले महायज्ञ एवं भंडारे में दूर-दूर से दर्शनार्थी दर्शन को पहुंचे एवं 3 दिन तक रात्रि में भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भजन संध्या का लाभ उठाया!
तीन दिवसीय यज्ञ में 12 फीट ऊंची एवं 25 फीट चौड़ा शिवलिंग को आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं फूलों से सजाया गया एवं योगी बमबम नाथ महाराज द्वारा सुबह एवं आरती कर प्रसाद वितरित किया गया! बाबा बमबम नाथ महाराज द्वारा संस्कृति की रक्षा एवं सनातन संस्कारों को अपनाने आह्वान किया!